चित्तौड़गढ़ , दिसंबर 02 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम -2026 में जिले के दस बीएलओ सुपरवाइजरों को श्रेष्ठ कार्य करने के लिए मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया।

आधिकारिक सू्त्रों ने बताया चित्तौड़गढ़ के 10 बीएलओ को उत्कृष्ट कार्य के आधार पर शामिल किया गया है। सम्मानित होने वालों में कपासन के एक, चित्तौड़गढ़ के चार एवं निंबाहेड़ा के पांच बीएलओ सुपरवाइजर शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि सम्मानित सुपरवाइजर में कपासन से गिरधारी लाल जाट, चित्तौड़गढ़ से ज्योति सुराणा, हेमचंद सोनी, झूला कुमारी लोढ़ा, हेमराज कुमावत, निंबाहेड़ा से घनश्याम कादेडा, दिनेश कुमार काबरा, आत्माराम पाटीदार, निर्भयराम धाकड़ और गोपाललाल धाकड़ शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि जिले में इन सुपरवाइजर ने अपने कार्यक्षेत्र में मतदान सूची के डिजिटाइजेशन और सत्यापन कार्य को सबसे तेज गति से पूरा किया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि चित्तौड़गढ़ की फील्ड टीम ने जिस अनुशासित और निरंतरतापूर्ण तरीके से पुनरीक्षण कार्य किया है, उसी का परिणाम है कि आज 10 सुपरवाइजर राज्य स्तर पर सम्मानित हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित