चित्तौड़गढ़ , दिसम्बर 03 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने गत दिनों एक व्यक्ति की हुई हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि गत 19 नवम्बर को लालानाथ (35) का शव कोतवाली थाना क्षेत्र में बेडच नदी की रेलवे पुलिया के नीचे झाड़ियों में पड़ा मिला जबकि उसकी विक्की मुख्य सड़क पर ही मिली। पुलिस ने शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखकर आरोपी का हुलिया एवं फोटो विडियो प्राप्त किया। उसी हुलिये का व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में मृतक के साथ जाता दिखा।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान महेन्द्र व्यास निवासी धोबी घाट दुधेश्वर रोड, शनिदेव मंदिर कम्पाउड शाही बाग, पुलिस थाना माधुपुरा, अहमदाबाद गुजरात के रुप में हुई। वह इससे पहले एक हत्या के मामले में जेल से जमानत पर रिहा होकर फरार हो गया था।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने राज्यभर में आरोपी के फोटो भेजे जिस पर जोधपुर बस स्टेण्ड से एक व्यक्ति द्वारा उसको पहचान करके चित्तौड़गढ़ पुलिस को सूचना दी गई। इस पर पुलिस ने उसे जोधपुर में पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि उसे चित्तौड़गढ़ लाकर पूछताछ की गई तो उसने लालानाथ की हत्या करना कुबूल कर लिया। उसने बताया कि वह चंदेरिया रेलवे स्टेशन पर मृतक से मिला और संबंध का प्रस्ताव रखा जिसे मृतक ने भी स्वीकार कर लिया। दोनों पहले नेहरू पार्क गए जहां लोगों की आवाजाही के कारण बेड़च नदी पर आए। यहां संबंध बनाने के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ और इसी दौरान उसने मृतक की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित