चित्तौड़गढ़ , अक्टूबर 25 -- राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में आगामी 30 नवंबर से छह दिवसीय राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री की स्वदेशी प्रेरणा को आमजन तक पहुंचाने के लिए यहां मेजर नटवर सिंह विद्यालय के मैदान में 30 अक्टूबर से चार नवम्बर तक राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश भर की स्वदेशी उत्पादन को बढावा देने के लिए तीन सौ स्टाल लगाई जाएंगी। जिनमें करीब 100 चित्तौड़गढ़ जिले के विभिन्न पारम्परिक एवं कृषि उत्पादों की होंगी । इन महोत्सव का मुख्य उद्देश्य कृषि आधारित उत्पादों को बढावा देना है।
उन्होंने बताया कि महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों के 300 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें प्राकृतिक एवं जैविक खाद्य उत्पाद, श्री अन्न, औषधीय वस्तुएँ, खादी वस्त्र, हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम, जूट-ऊन उत्पाद, कलात्मक फर्नीचर और 'एक जिला एक उत्पाद' योजना के तहत विशेष प्रदर्शनी शामिल होंगी। 'पंच गौरव' प्रदर्शनी महोत्सव का विशेष आकर्षण रहेगी, जिसमें सीताफल (चित्तौड़ ऑर्गेनिक ब्रांड) सहित जिले के गौरव उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे।
श्री रंजन ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया जाएगा, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही आयुर्वेद विभाग की ओर से आरोग्य मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें आयुर्वेद चिकित्सक एवं विशेषज्ञ प्राकृतिक चिकित्सा, ध्यान, एक्यूप्रेशर, एरोमाथेरेपी, नशा मुक्ति और डिजिटल डिटॉक्स जैसे विषयों पर परामर्श एवं कार्यशालाएँ संचालित करेंगे। मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए भी पारम्परिक एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित