बैतूल , नवम्बर 28 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भारतीय किसान संघ तहसील चिचोली के आह्वान पर शुक्रवार को तहसील मुख्यालय में 'घेरा डालो, डेरा डालो' किसान सभा आयोजित की गई, जिसमें किसानों ने बिजली, खाद और फसलों के दाम से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।किसानों ने बताया कि मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2400 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि बाजार में यह केवल 1200 से 1600 रुपये प्रति क्विंटल में बिक रही है। वहीं डीएपी 1350 रुपये और यूरिया 400 रुपये प्रति बोरी तक मिलने से खेती की लागत बढ़ गई है। किसानों को मात्र छह घंटे बिजली मिल रही है, जिससे रबी फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है।
किसान संघ ने मक्का की खरीद एमएसपी पर करने, खाद विक्रय केंद्रों को सुचारु रूप से संचालित करने और निर्धारित समय पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की। सभा का नेतृत्व संतोष यादव, महेश धावले और शिवदीन सलामे ने किया। संघ ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित