राजनांदगांव , अक्टूबर 04 -- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे निरंतर अभियान के तहत, चिखली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शांति भंग करने और उपद्रव मचाने वाले पाँच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है, जिन्हें न्यायालय राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया।
चौकी चिखली ने बताया कि पुलिस स्टाफ द्वारा क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही थी। इसी दौरान उन्हें गौरीनगर और चिखली शराब भट्टी के पास कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा वाद-विवाद और झगड़ा-फसाद कर शांति भंग किए जाने की सूचना मिली। पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुये अमन सिंह (उम्र 27 साल, निवासी गौरीनगर), मुकेश शिन्दरामे (उम्र 30 साल, निवासी कुसुमकसा बालोद छ.ग.), त्रिलोक नंदेश्वर (उम्र 25 साल, निवासी चंदन नगर मोतीपुर), शहजाद खान (उम्र 25 साल, निवासी शांतिनगर गली नं. 01) तथा तसलीम खान (उम्र 18 साल, निवासी शांतिनगर वार्ड नं. 10) को गिरफ्तार कर इन सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 170, 126, और 135(3) बीएनएसएस के तहत पृथक-पृथक कार्रवाई की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित