चिक्कमगलुरु , दिसंबर 24 -- कर्नाटक में चिक्कमगलुरु जिले के कदूर तालुक में तीन दुर्लभ काले हिरण बुधवार को मृत पाए गए।
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक वन अधिकारियों ने जानवरों के शवों पर गोली के निशान मिलने से संदिग्ध शिकार की आशंका जतायी है और इसकी विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार को उस समय सामने आई जब स्थानीय निवासियों ने बासुर अमृत महल कवल के पास एक निजी खेत में शव पड़े देखे। मृत जानवरों में दो मादा और एक नर शामिल हैं, जो दो वर्ष से कम आयु के माने जा रहे हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मौके पर गोली चलने के स्पष्ट निशान मिले हैं। इसके साथ ही वाहन के आवागमन के सबूत भी मिले हैं, जिससे जानवरों का जानबूझकर शिकार किए जाने की आशंका मजबूत हो गई है।
उन्होंने बताया कि वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और इसमें शामिल लोगों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया है और आगे की फोरेंसिक जांच के लिए ऊतक तथा बैलिस्टिक नमूने एकत्र किए गए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल का संरक्षण रिजर्व से निकट होना गंभीर चिंता का विषय है, क्योंकि काला हिरण एक संरक्षित प्रजाति है और यह क्षेत्र हिरणों का प्राकृतिक आवास के रूप में जाना जाता है। एहतियात के तौर पर रिजर्व और उसके आसपास अतिरिक्त गश्त बढ़ा दी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित