जयपुर , नवम्बर 10 -- राजस्थान में सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चिकित्सा विभाग द्वारा गत चार से नौ नवंबर तक पांच हजार से ज्यादा बस एवं ट्रक वाहन चालकों की नेत्र जांच कर करीब 800 चालकों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया गया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गत चार नवंबर से चलाये गये 15 दिवसीय इस अभियान के तहत चिकित्सा विभाग द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यावसायिक वाहन चालकों की निःशुल्क नेत्र जांच कर आवश्यकतानुसार चश्मा वितरण किया जा रहा है।

श्रीमती राठौड़ ने बताया कि विभाग द्वारा दुर्घटना जैसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ट्रॉमा सेंटर एवं निकटवर्ती अस्पतालों में निःशुल्क गुणवत्ता पूर्ण इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित