कोलकाता , अक्टूबर 24 -- पश्चिम बंगाल में हावड़ा के उलुबेरिया स्थित सरकारी शरत चंद्र चट्टोपाध्याय सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों ने इस सप्ताह की शुरुआत में पुलिस होमगार्ड समेत तीन लोगों के एक जूनियर महिला डॉक्टर पर कथित हमले के विरोध में शुक्रवार को पांच घंटे की पेन-डाउन हड़ताल शुरू की।
यह हड़ताल सुबह नौ बजे अस्पताल अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन से शुरू हुई। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने चिकित्सा कर्मचारियों, खासकर महिलाओं की बेहतर सुरक्षा और धमकियों तथा भय से मुक्त कार्यस्थल बनाने की मांग की।
एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि 20 अक्टूबर को हुई मारपीट की घटना के बाद से सुरक्षा व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है और न ही परिसर में चिकित्सा पेशेवरों के लिए अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने के कोई प्रयास किये गये हैं।
एक प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि नौ अगस्त, 2024 को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक वरिष्ठ रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद अधिकारी चिकित्सकों के बीच विश्वास बहाल करने में विफल रहे हैं। इस घटना से चिकित्सा जगत में राज्यव्यापी आक्रोश फैल गया था।
पुलिस के अनुसार 20 अक्टूबर को ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टर पर हमला करने के आरोप में पुलिस होमगार्ड बाबूलाल एसके सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना कथित तौर पर तब हुई जब एक गर्भवती महिला मरीज के रिश्तेदारों ने डॉक्टर के साथ हाथापाई की और गाली-गलौज की। आरोपियों ने कथित तौर पर अस्पताल परिसर से बाहर निकलने पर उसके साथ बलात्कार करने की धमकी भी दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित