नयी दिल्ली , जनवरी 10 -- घरेलू थोक जिंस बाजारों में शनिवार को चावल में तेज गिरावट दिखी और अधिकतर दालों के भाव में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गयी।खाद्य तेलों में रुझान मिला जुला रहा।

गेहूं में हल्की नाम मात्र की तेजी दर्ज की गयी। जबकि गुड़ और चीनी भी हल्की बढ़त पर दिखे।

स्थानीय बाजारों में औसत दर्जे के चावल का भाव 96 रुपये टूट कर 3,756 रुपये प्रति क्विंटल पर चल रहा था। जबकि गेहूं में 2,854 रुपये प्रति क्विंटल पर लगभग तीन रुपये की नाम मात्र की तेजी दर्ज की गयी।। आटे का भाव 16 रुपये तेज चल रहा था।

मसूर दाल प्रतिक्विंटल औसतन 35 रुपये टूट गयी और मूंग दाल में 40 रुपये की गिरावट रही। उड़द दाल 14 रुपये , चना दाल 70 रुपये और तुअर दाल के भाव में 80 रुपये प्रति क्विँटल तक की गिरावट देखी गयी।।

मलेशिया में इस माह के पहले दस दिनों में पांम आयल निर्यात में पिछले महीने की तुलना में 29.2 प्रतिशत की वृद्धि की खबरों के बीच सप्ताहांत स्थानीय बाजार में पाम तेल 72 रुपये तेज बोला गया। अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 49.69 डॉलर के भाव बोला जा रहा था।

स्थानीय बाजारों में मूंगफली तेल के भाव में 51 रुपये प्रति क्विंटल तक की गिरावट दर्ज की गयी। सोया तेल दो रुपये की नरमी के साथ करीब करीब पिछले स्तर पर बना रहाऔर सूरजमुखी तेल 6 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हुआ। पाम ऑयल में 72 रुपये की तेजी रही।

सरसों तेल 61 रुपये प्रति क्विंटल तक मंहगा हो गया। वनस्पति में 7 रुपये की तेजी रही।

गुड़ चीनी बाजार में भाव तेजी पर रहे। गुड़ के औसत भाव 5 रुपये प्रति क्विंटल तक मजबूत बोले गये जबकि चीन चीनी के भाव 26 रुपये प्रति क्विंटल तक चढ़ गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित