नयी दिल्ली , अक्टूबर 06 -- घरेलू थोक जिंस बाजारों में सोमवार को चावल के औसत भाव बढ़ गये जबकि गेहूं की कीमतों में मंदी रही। खाद्य तेलों के दाम में उतार-चढ़ाव देखा गया। वहीं, दालों और चीनी में बढ़त देखी गयी।

विदेशों में अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50.32 डॉलर के भाव बोला गया।

घरेलू थोक जिंस बाजारों में चावल की औसत कीमत 98 रुपये बढ़कर 3,852.82 रुपये प्रति क्विंटल हो गयी। गेहूं के भाव 24 रुपये घटकर 2,861.05 रुपये प्रति क्विंटल रहे। आटे की कीमत भी 37 रुपये गिर गयी और यह 3,305.70 रुपये प्रति क्विंटल बिका।

खाद्य तेलों में उतार-चढ़ाव देखा गया। सरसों तेल की औसत कीमत 19 रुपये बढ़ गयी। सूरजमुखी तेल 24 रुपये और मूंगफली तेल 145 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हुआ। वनस्पति की कीमत भी 120 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ी। वहीं, सोया तेल की कीमत 30 रुपये और पाम ऑयल की 49 रुपये प्रति क्विंटल घट गयी।

दाल-दलहनों में मजबूती रही। चना दाल की औसत कीमत 122 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गयी। मूंग दाल की औसत कीमत 101 रुपये और उड़द दाल की 66 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ी। तुअर दाल 245 रुपये और मसूर दाल में 126 रुपये प्रति क्विंटल महंगी हुयी।

गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में आज गुड़ की औसत कीमत 66 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गयी। चीनी में भी 10 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित