नयी दिल्ली , अक्टूबर 16 -- घरेलू थोक जिंस बाजारों में गुरुवार को चावल के औसत भाव बढ़ गये। गेहूं और चीनी में भी तेजी रही। वहीं, दालों और खाद्य तेलों में उतार-चढ़ाव देखा गया।

विदेशों में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का जनवरी वायदा छह रिंगिट चढ़कर 4,518 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,17 डॉलर के भाव बोला गया।

घरेलू थोक जिंस बाजारों में चावल की औसत कीमत 11 रुपये बढ़कर 3,871.38 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गयी। गेहूं का भी 15 रुपये चढ़कर 2,856.89 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिका। आटे की कीमत 3,308.96 रुपये प्रति क्विंटल पर कमोबेश स्थिर रही।

खाद्य तेलों में उतार-चढ़ाव देखा गया। मूंगफली तेल की औसत कीमत 90 रुपये और वनस्पति की 11 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गयी। सूरजमुखी तेल 17 रुपये और पाम ऑयल नौ रुपये प्रति क्विंटल महंगा हुआ। वहीं, सरसों तेल की कीमत 111 रुपये और सोया तेल की 35 रुपये प्रति क्विंटल टूट गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित