नयी दिल्ली , नवंबर 12 -- चालू वित्त वर्ष में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या करीब 4.3 प्रतिशत और अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की संख्या लगभग आठ प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।
साख निर्धारण, विश्लेषण और सलाह सेवा देने वाली कंपनी केयरएज रेटिंग्स ने बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह बात कही है। उसने वित्त वर्ष 2025-26 में हवाई यात्रियों की संख्या 43 करोड़ रहने का अनुमान जताया है। केयरएज ने पहले हवाई यात्रियों की संख्या 44.5 करोड़ रहने की संभावना जताई थी, लेकिन पहली छमाही के सरकारी आंकड़ों को देखने के बाद अपना अनुमान घटा दिया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अब हवाई यात्रियों की संख्या में 4.3 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है। पिछले वित्त वर्ष में यह संख्या 9.4 प्रतिशत बढ़ी थी। इसमें घरेलू यात्रियों की संख्या करीब 3.5 प्रतिशत और अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की आठ प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान जताया गया है। केयरएज रेटिंग्स के एसोसिएट डायरेक्टर पलक व्यास ने कहा कि पहली तिमाही में सीमा पर तनाव के असर, अहमदाबाद विमान हादसे के बाद बड़े पैमाने पर विमानों के निरीक्षण और वाइड बॉडी विमानों के आने में देरी के कारण यात्रियों की संख्या के अनुमान में कमी की गयी है। इन सभी कारकों के कारण पहली छमाही में हवाई यात्रियों की संख्या में सुस्त वृद्धि दर्ज की गयी। हवाई अड्डा क्षेत्र के लिए परिदृश्य अनुकूल है। अंतर्राष्ट्रीय हवाई यातायात का बढ़ना वाइड बॉडी विमानों की समय पर डिलिवरी पर निर्भर करेगा।
वहीं मध्यम अवधि में अगले दो-तीन साल के अनुमान के बारे में केयरएज रेटिंग्स ने कहा है कि हवाई यात्रियों की संख्या में औसत वृद्धि दर आठ से नौ प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इससे हवाई अड्डों के लिए भी परिदृश्य सकारात्मक बना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित