चम्पावत, सितंबर 29 -- उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में चालू खरीफ क्रय सत्र के लिए मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत चावल मिलों के पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है।

चंपावत के जिलाधिकारी मनीष कुमार के अनुसार कुमाऊं संभाग में खाद्य विभाग और क्रय एजेंसियों द्वारा संचालित धान क्रय केन्द्रों पर किसानों से खरीदे गए धान और कच्चा आढ़तियों के माध्यम से क्रय किए जाने वाले धान की कुटाई के लिए चावल मिलों का पंजीकरण खाद्य विभाग में अनिवार्य है। पहले यह तिथि 27 सितंबर, 2025 थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित