चित्तौड़गढ़ , दिसम्बर 08 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं थाना क्षेत्र में रविवार रात चार वाहनों की परस्पर टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मांडना गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अनियंत्रित कार एक मोटरसाइकिल एवं दो अन्य कारों से टकरा गई। इस टक्कर से दो कारें पलट गई। टक्कर से मोटर साइकिल पर सवार मांडना निवासी हेमराज गुर्जर एवं बूंदी जिले के कुवर्ती निवासी राजेश मीणा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कारों में सवार चार लोग घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि चारों घायलों को भीलवाड़ा अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान आज सुबह भीलवाड़ा जिले के मोई निवासी सोनू गुर्जर और बेगूं के तीखी खेड़ा निवासी फोरु गुर्जर ने दम तोड़ दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित