मुंबई , नवंबर 02 -- विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक मई के बाद पहली बार भारतीय पूंजी बाजार में लिवाल रहे और अक्टूबर में 35,246 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने अक्टूबर में भारतीय पूंजी बाजार में 35,246 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है।

इसका अर्थ यह हुआ कि उन्होंने बाजार से जितनी राशि निकाली है उससे 35,246 करोड़ रुपये ज्यादा लगाये हैं।

एफपीआई ने अक्टूबर में इक्विटी में 14,610 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया। डेट में उन्होंने 18,224 करोड़ रुपये लगाये। हाइब्रिड इनस्ट्रूमेंट में भी उनका निवेश 2,869 करोड़ रुपये बढ़ा है। हालांकि म्युचुअल फंड से उन्होंने शुद्ध रूप से 536 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है।

हालांकि म्यूचुअल फंड से उन्होंने 461 करोड़ रुपये की निकासी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित