चेन्नई , जनवरी 01 -- केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह चार और पांच जनवरी को तमिलनाडु का दौरा करेंगे।
श्री शाह का यह दौरा चार महीने बाद होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर हो रहा है।
भाजपा सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि ऐसे समय में जब पूरे राज्य में चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं, श्री शाह की यात्रा को पार्टी को मजबूत करने तथा अधिक समान विचारधारा वाली पार्टियों को शामिल करके राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को और मजबूत करने की व्यापक रणनीति के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि श्री शाह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधानमंडल दल के नेता नैनार नागेंद्रन की राज्यव्यापी यात्रा के समापन दिवस पर पुदुकोट्टई में भाग लेंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। तमिलनाडु में भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित