जालंधर , नवंबर 03 -- पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी तथा रक्षा सेवायें कल्याण मंत्री मोहिंदर भगतने जिला वासियों को पंजाब सरकार द्वारा गुरू तेग बहादुर की शहादत के 350वें वर्ष को समर्पित समागमों की श्रृंखला के तहत चार नवंबर को यहां गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले लाइट एंड साउंड शो में बढ़-चढ़कर पहुंचने का न्योता दिया।
स्थानीय जिला प्रशासकीय परिसर में पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के सलाहकार दीपक बाली, उपायुक्त डाॅ हिमांशु अग्रवाल तथा पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर सहित कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गुरू तेग बहादुर द्वारा मानवता की भलाई के लिए दिये बलिदान की मिसाल पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब का महान जीवन और दर्शन संपूर्ण मानवता के लिए प्रकाशस्तंभ है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि गुरु तेग बहादुर जी की शहादत की 350वीं वर्षगांठ को पंजाब सरकार द्वारा बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा नयी दिल्ली स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा सीसगंज साहिब से अरदास करके 25 अक्तूबर को शहीदी दिवस को समर्पित समागमों की शुरुआत करवायी गयी है। उन्होंने बताया कि इस संबंधी विभिन्न समागम आयोजित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि गुरू साहिब के चरण छोह प्राप्त नगरों एवं शहरों में कीर्तन समागम करवाये जा रहे हैं। साथ ही पंजाब के सभी जिलों में लाइट एंड साउंड शो भी करवाये जा रहे हैं।
पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के सलाहकार दीपक बाली ने कहा कि नयी पीढ़ी को गुरु साहिब के जीवन, शिक्षाओं तथा शहादत से परिचित करवाने के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग करते हुए लाइट एंड साउंड शो करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि चार नवंबर को जालंधर सहित पंजाब के चार जिलों पठानकोट, फतेहगढ़ साहिब तथा पटियाला में लाइट एंड साउंड शो होंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा विभिन्न स्थानों से विशाल नगर कीर्तन भी सजाए जा रहे है। इनमें से एक नगर कीर्तन गुरदासपुर से 20 नवंबर को शुरू होकर 21 नवंबर को जालंधर में प्रवेश करेगा तथा 22 नवंबर को शहीद भगत सिंह नगर के लिए रवाना होगा। इक्कीस नवंबर को जालंधर में ही नगर कीर्तन का ठहराव होगा। उन्होंने कहा कि 23 से 25 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में समागम होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित