ग्वालियर , अक्टूबर 23 -- उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान का 20वां पुष्प अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव ''20वां उद्भव उत्सव'' 26 से 29 अक्टूबर तक ग्वालियर में आयोजित होगा। इस सांस्कृतिक महाकुम्भ में रिपब्लिक ऑफ तूबा-रशियन फ़ेडरेशन, एस्टोनिया सहित भारत के 1000 से अधिक कलाकार अपनी-अपनी संस्कृतियों की प्रस्तुतियां देंगे।
उद्भव के अध्यक्ष डॉ. केशव पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ 26 अक्टूबर को सुप्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगनाओं पद्मश्री नलिनी-कालिनी की उपस्थिति में महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार के मुख्य आतिथ्य में होगा। शुभारम्भ में राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की कुलगुरू प्रो. स्मिता सहस्त्रबुद्धे और जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. राजकुमार आचार्य भी उपस्थित रहेंगे।
समापन समारोह 29 अक्टूबर को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सांसद डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष म.प्र. गृह निर्माण मंडल आशुतोष तिवारी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय लोक एवं आदिवासी कला परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. हसनरघु उपस्थित रहेंगे।
उद्भव उत्सव का शुभारम्भ 26 अक्टूबर अपराह्न 03 बजे भव्य कार्निवाल के साथ होगा। इसमें सभी भारतीय और विदेशी दल कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम से माधवराव सिंधिया मार्ग होते हुए जीवाजी विश्वविद्यालय पहुँचेंगे। कार्निवाल में पारंपरिक पोशाकों और लोक नृत्यों के माध्यम से कलाकार ग्वालियर में यादगार छाप छोड़ेंगे।
कार्यक्रम के दूसरे दिन, 27 अक्टूबर को भारतीय यात्रा एवं प्रबंधन संस्थान (आई.आई.टी.टी.एम) में समूह नृत्य और इंस्ट्रूमेंटल बैंड प्रस्तुतियां होंगी। 28 अक्टूबर को एकल प्रस्तुतियां होंगी, और सांयकालीन सत्र ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल आदित्यपुरम में आयोजित किया जाएगा। 29 अक्टूबर को प्रातःकालीन सत्र में विजेताओं का चयन किया जाएगा।
समापन समारोह 29 अक्टूबर सायं 04:30 बजे कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में भव्य गाला नाइट में होगा, जिसमें भारतीय और विदेशी दलों के बीच इंटरनेशनल चैम्पियनशिप मुकाबला होगा और अंतरराष्ट्रीय विजेता का चयन अंतरराष्ट्रीय जूरी करेगी।
पत्रकारवार्ता में उद्भव के सचिव दीपक तोमर, मनोज अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, सुरेन्द्रपाल सिंह कुशवाह, प्रवीण शर्मा, आलोक द्विवेदी, राजेन्द्र मुद्गल, डॉ. आदित्य भदौरिया, शरद सारस्वत, राजीव शुक्ला, अमर सिंह परिहार, मूलचंद रसैनिया, अक्षत तोमर, आशीष सिंह और अंकित हंस उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित