श्रीनगर , अक्टूबर 16 -- छत्तीसगढ़ के चार जिलों के एकमात्र राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थिति दुरुस्त करने में कॉलेज प्रशासन जुट गया है।
यहां स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्रचार्य ने गुरुवार सुबह सात बजे से नौ बजे तक कॉलेज और बेस अस्पताल परिसर स्थित छात्र एवं छात्राओं के हॉस्टलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से मैस व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता और सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा यदि भोजन संबंधी शिकायत की जाती है, तो उस पर तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान प्राचार्य ने सभी मैस संचालकों को स्वच्छ, पौष्टिक और गुणवत्तापरक भोजन उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा,"हॉस्टलों में रहने वाले हमारे छात्र भविष्य के डॉक्टर हैं। उनका स्वास्थ्य और भोजन की गुणवत्ता हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्हें घर जैसा भोजन मिले, इसके लिए मैस संचालन की नियमित जांच की जाएगी। यदि किसी मैस की समयावधि अधिक हो गई हो, तो नयी टेंडर प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी, ताकि प्रतिस्पर्धात्मक प्रक्रिया से बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।"साथ ही प्रचार्य स्याना ने मेडिकल कॉलेज में दूर दराज से आने वाले मरीजों की बेहतरी के लिए हर सम्भव प्रयासों पर कार्य किए जाने की बात भी कहीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित