रायपुर , नवंबर 22 -- ) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार के चारों लेबर कोड लागू किए जाने के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्रता के बाद सबसे व्यापक और प्रगतिशील श्रम सुधार हैं, जो देश के उद्योगों, कामगारों और एमएसएमई सेक्टर के लिए नई दिशा तय करेंगे।

श्री साय ने कहा कि यह कदम ईज ऑफ डूइंग बिजनेस यानी कारोबार में आसानी को और अधिक गति देगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सुधारों से छत्तीसगढ़ को सीधा लाभ मिलेगा। राज्य की औद्योगिक विकास नीति 2024-30 में निर्धारित लक्ष्यों-औद्योगिक विकास, नए निवेश, एमएसएमई विस्तार और रोजगार सृजन-को इन संहिताओं के लागू होने से और मजबूती मिलेगी। सरल अनुपालन और पारदर्शी प्रक्रियाएँ छत्तीसगढ़ को देश के प्रमुख निवेश गंतव्यों में स्थापित करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित