चमोली , अक्टूबर 24 -- उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आए मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी नितिन बंग का पीपलकोटी क्षेत्र से गुजरते समय शुक्रवार को गाड़ी से बैग सड़क पर कहीं गिर गया जिसमें कीमती सामान और दस्तावेज थे।
बैग खोने से नितिन काफी परेशान हो गया और उसने स्थानीय लोगों की मदद से पीपलकाेटी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करायी। जहाँ ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल अनिल रांटा और मुकेश चंद्र से शिकायत दर्ज की और यात्री की परेशानी को देखकर, दोनों कॉन्स्टेबल ने इसे सिर्फ एक गुमशुदगी नहीं, बल्कि 'एक यात्री की टूटी हुई आस' मानकर तुरंत ढूंढ खोज शुरू की और उस पूरे संभावित मार्ग पर तलाश शुरू की जहाँ बैग गिरने की आशंका थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित