टिहरी , जनवरी 09 -- उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में आगामी चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारियों में जुट गया है।

जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी संबंधित विभाग सतर्कता से अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। चारधाम यात्रा मार्गों को दुरुस्त करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों, जनपद मार्गों एवं वैकल्पिक मार्गों का निरीक्षण और सर्वे किया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रमुख चौराहों और पड़ावों पर व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

जिलाधिकारी खण्डेलवाल ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि अब तक ऋषिकेश-चंबा-कमंद-नगुण मोटर मार्ग, मुनि की रेती-कीर्तिनगर मोटर मार्ग, संतुरादेवी-केम्प्टी-यमुनापुल मार्ग, यमुनापुल-नैनबाग-दियाड़ी तथा सुवाखोली-नगुण मोटर मार्ग का सर्वे पूर्ण किया जा चुका है।

एआरटीओ सतेन्द्र राज ने बताया कि सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए परिवहन और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत हाल के दिनों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 82 वाहनों के चालान किए गए, जबकि दो वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित