राजनांदगांव , नवंबर 06 -- जैन मुनि वीरभद्र ने कहा है कि हमने चातुर्मास के दौरान क्या पाया है, इसका आंकलन स्वयं करें। उन्होंने कहा कि हमने अपना समय और पुरुषार्थ भौतिक सुख - सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए लगा दिया। हमने आत्म कल्याण के लिए अब तक क्या किया, इस पर चिंतन अवश्य करें। ऐसी आराधना करें कि हम इस भव से पार हो जाएं। भौतिक जगत की सुख-सुविधा तो यहीं रह जाएगी किंतु आत्मिक खजाना तो हमारे साथ ही जाएगा।

मुनि वीरभद्र ने यहां जैन बगीचे के उपाश्रय भवन में गुरुवार को चातुर्मास का अंतिम प्रवचन देते हुए कहा कि आध्यात्मिक जगत कहता है कि जीव तू अपनी बात कर अन्य किसी के पंचायत में उलझकर मत रह जा। तू स्वयं को जान कि तू कौन है? उन्होंने कहा कि हम पर्याय को ही अपना पहचान मान लिए हैं जबकि पर्याय बदलता रहता है। हमें तुरंत परिणाम की निरंतरता लाने की कोशिश करना चाहिए, हमें अपने अंदर की निर्मलता का ध्यान रखना चाहिए। हमें यह ध्यान भी रखना चाहिए कि हम जो बोले उसमें हस्ताक्षर कर सकें और जो सोचे उसे सामने ला सकें।

मुनि वीरभद्र ने कहा कि थोड़ा सा धर्म कर लेने मात्र से आत्म कल्याण हो जाएगा, ऐसा नहीं है।हमने अब तक जो किया उससे कई गुना ज्यादा कार्य हम पिछले भव में कर चुके हैं। हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम भगवान की आज्ञा का अक्षरसः पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि ज्ञान आएगा तो आचरण अपने आप आ जाएगा।आज आचरण की ही कमी है और इसकी पूर्ति ज्ञान आने से ही हो सकती है। संसार के भीतर कषायों में व्यस्त हम अपने इस अमूल्य जीवन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हमें चिंतन करना होगा कि इन चार महिनों में हमारे भीतर कितने परिवर्तन आए हैं, यही चातुर्मास की सफलता होगी। हमने मनुष्य भव तो पा लिया लेकिन हमने अपने अवगुणों को कम करने का प्रयास नहीं किया तो फिर क्या किया? हमारे भीतर के परिणाम निर्मल बने, इसका सतत प्रयास करते रहें।

चातुर्मास के दौरान चार माह तक मुनि वीरभद्र की वाणी समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने के लिए मीडिया प्रभारी विमल हाजरा का जैन समाज द्वारा सम्मान किया गया। सम्मान करने वालों में सकल जैन श्री संघ के अध्यक्ष मनोज बैद, चातुर्मास समिति के संयोजक प्रदीप गोलछा, दिनेश लोढ़ा, भंवर लाल लालवानी, अशोक बैद, धनराज छाजेड सहित अन्य लोगों ने तिलक लगाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित