सोनभद्र , नवंबर 06 -- उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के अनपरा थाना क्षेत्र में अपने चाचा का दाह संस्कार कर बाईक से घर लौट रहे युवक की अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौत हो गई।
अनपरा थानाध्यक्ष बृजेश सिंह के अनुसार धुर्वाह निवासी लालमन (25) अपने चाचा का दाह संस्कार कर लालटावर काशीमोड़ स्थिति अपने ससुराल जा रहा था। वह अनपरा-सिंगरौली मार्ग पर मिर्चाधुरी रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा था तभी अचानक अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित