वाराणसी , नवंबर 02 -- त्तर प्रदेश में वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के सांरंग तालाब पहाड़िया इलाके में तीन दिन पहले चाकू लगने से घायल सुनील विश्वकर्मा की बीएचयू ट्रामा सेंटर में रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष शिवानंद सिसौदिया टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि किराए के कमरे में रह रहे मृतक सुनील विश्वकर्मा और दिलीप गुप्ता के बीच साफ-सफाई को लेकर पहले कहासुनी हुई। विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट और चाकूबाजी तक जा पहुंचा। दिलीप गुप्ता ने चाकू से सुनील विश्वकर्मा के पेट पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुनील को पं. दीनदयाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने बीएचयू के लिए रेफर कर दिया था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी किसी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित