खैरागढ़, सितंबर 29 -- छत्तीसगढ खैरागढ़ पुलिस ने सोमवार को तुरकारीपारा इलाके में चाकू लहराकर आम लोगों को डराने-धमकाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी भोजराज पटेल उर्फ भोला (20 वर्ष) के कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा गया। थाना प्रभारी, थाना खैरागढ़ ने बताया,"आरोपी सार्वजनिक स्थान पर चाकू लेकर लोगों को भयभीत कर रहा था। पूछताछ के दौरान वह हथियार रखने का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।"मामले में शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है और ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित