उमरिया , अक्टूबर 11 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धरणेंद्र कुमार जैन ने दीपावली पर्व के मद्देनज़र जिले में चाइनीज पटाखों की बिक्री और संग्रह पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जिले में कोई भी व्यक्ति चाइनीज पटाखों का विक्रय या भंडारण नहीं कर सकेगा। केवल वही व्यापारी पटाखों की बिक्री कर सकेंगे जिनके पास वैध लाइसेंस होगा।

कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं या न्यायालय में विचाराधीन हैं, उन्हें किसी भी स्थिति में पटाखों की बिक्री अथवा संग्रहण का लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन ने सभी थानों और संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि आदेश का सख्ती से पालन कराया जाए और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित