नयी दिल्ली , अक्टूबर 14 -- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को चांदनी चौक के बदहाली को लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं आम आदमी पार्टी (आप) नेता पुरनदीप सिंह साहनी के विरुद्ध मोरी गेट से पास प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ता जब मोरी गेट से प्रदर्शन कर शीशगंज गुरुद्वारा के सामने विधायक कार्यालय की ओर बढ़ने लगे, तो दिल्ली पुलिस ने उनहें फतेहपुरी के पास स्थित कपड़ा बाजार में रोक दिया।
इस प्रदर्शन में भाजपा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद श्री अरविंद गर्ग, प्रदेश प्रवक्ता श्री प्रवीण शंकर कपूर, जिला प्रभारी राजेश भाटिया, मंडल अध्यक्ष रोहित शर्मा, जिला महामंत्री लता सोढ़ी, जिला पदाधिकारी सुनील शर्मा, श्री अशोक शर्मा गुड्डन, श्री अशोक तोमर, श्री गोपाल गर्ग, श्री दीपक महेन्द्र सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान श्री गर्ग ने कहा कि वर्तमान "आप" विधायक और उनके पिता 1998 से चाँदनी चौक का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, अधिकांश समय सत्ता में रहे हैं, आज 27 साल बाद भी चाँदनी चौक के नागरिक तथा व्यपारी बुनियादी सुविधाओं से महरूम हैं।
वहीं, श्री कपूर ने कहा कि चाँदनी चौक में आम नागरिक पीने के साफ पानी के लिए त्रस्त हैं। गरीब आदमी स्वरोजगार के मौके के लिए परेशान हैं क्योंकि "आप" विधायकों ने पटरियों पर मुस्लिम समाज को ठिये लगवा दिए हैं। क्षेत्र की अर्थ व्यवस्था की नींव व्यपारी सीलिंग से परेशान हैं, लेकिन "आप" के चारों विधायक मदमस्त हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित