लखनऊ/शाहजहांपुर , दिसम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं आज़ाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को मंगलवार देर रात नाटकीय घटनाक्रम के तहत शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर तब गिरफ्तार कर लिया गया जब वह लखनऊ से नई दिल्ली जा रही ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। लखनऊ पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से उनकी लोकेशन ट्रेस की और शाहजहांपुर पुलिस की टीम के साथ मिलकर यह कार्रवाई अंजाम दी।
सूत्रों के अनुसार, घटना करीब रात 1:15 से 1:52 बजे के बीच की है। अमिताभ ठाकुर जिस कोच में सफर कर रहे थे, पुलिस टीमें दोनों ओर से उसमें सवार हुईं। उस समय ठाकुर सो रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें जगाया और ट्रेन से नीचे उतार लिया। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने इस कार्रवाई को देखा तो कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रात में उन्हें लखनऊ लाकर पूछताछ की गई और इसके बाद विधिक कार्यवाही हेतु देवरिया भेज दिया गया।
बुधवार को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, वर्ष 1999 में देवरिया में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर तैनाती के दौरान अमिताभ ठाकुर ने कथित रूप से अपने प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए जिला उद्योग केंद्र, देवरिया से औद्योगिक प्लॉट संख्या B-2 को अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के नाम पर आवंटित कराया।
आरोप है कि उन्होंने बाद में फर्जी नाम और फर्जी पहचान के आधार पर इसे नए नामों से परिवर्तित कर कूट दस्तावेज तैयार कर प्लॉट को व्यावसायिक उपयोग के लिए तैयार किया तथा बाद में इसे लाभ कमाने के उद्देश्य से बेच दिया।
शिकायत में कहा गया है कि जमीन आवंटन के लिए झूठे दस्तावेज व पहचान प्रमाण पेश किए गए। सरकारी विभागों को लंबे समय तक गुमराह कर धोखाधड़ी की गई। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम एवं भादस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
इधर तालकटोरा थाना, लखनऊ में भी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ भादस की धाराओं 419, 420, 467, 468, 471, 474, 120-B तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला 12 सितम्बर 2025 को दर्ज हुआ था। इन्हीं मामलों की विवेचना के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। पुलिस के अनुसार, जांच में आवश्यक साक्ष्य मिलते ही कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तारी की सूचना बुधवार सुबह तालकटोरा थानाध्यक्ष कुलदीप कुमार दुबे ने फोन पर नूतन ठाकुर को दी। इसके तुरंत बाद गिरफ्तारी की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इसे लेकर राजनीतिक चर्चाएँ भी तेज हो गईं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अमिताभ ठाकुर को नियमनुसार देवरिया न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा और आगे की कार्रवाई वहीं तय होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित