भरतपुर , नवम्बर 25 -- राजस्थान में धौलपुर के कोलारी थाना क्षेत्र में बसई नवाब चौकी में तैनात एक सहायक उपनिरीक्षक का उसके कुछ साथियों के साथ चलती गाड़ी में शराब पार्टी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे पुलिस अधीक्षक विकास ने मंगलवार को निलम्बित कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 23 नवंबर को दोपहर फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आरोपी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक योगेश तिवारी अपने कुछ साथियों के साथ चलती गाड़ी में शराब पार्टी करते दिखाया गया था। इसकी जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गयी। इस मामले का संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने तिवारी को निलम्बित कर दिया। उन्होंने मामले की जांच के आदेश भी दिये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित