दुर्ग , दिसंबर 30 -- छत्तीसगढ में दुर्ग जिले के चरोदा रेलवे यार्ड स्थित पार्किंग क्षेत्र में आज रात अचानक भीषण आग लग जाने से पार्किंग में खड़े कई वाहन जलकर खाक हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। देर रात तक आग बुझाने का काम जारी रहा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग तेजी से फैली, जिससे कई वाहन इसकी चपेट में आ गए। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

रेलवे प्रशासन और संबंधित विभाग द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। नुकसान का आकलन आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित