भीलवाड़ा , नवम्बर 18 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने हवाई पट्टी के पास जंगल में चरवाहे सोहन लाल गाडरी (69) की हत्या और दो बकरों की चोरी का मामला सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में चित्तौड़गढ़ जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में कंजर बस्ती मोती मगरी निवासी पिलेश उर्फ पिलिया कंजर (26) को गिरफ्तार किया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
तेरह नवंबर को अज्ञात लोग सोहन लाल गाडरी हाथ-पैर और मुंह बांधकर उनके दो बकरे चुराकर ले गये थे। जांच में पता चला कि पिलेश और उसके साथियों ने मोटरसाइकिल से सोहन लाल के घर और जंगल की रैकी की और बकरों को चोरी करने के लिए उन्हें बंधक बना लिया। पुलिस ने बताया कि पिलेश के खिलाफ पहले से 11 मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, डकैती और विभिन्न मामले शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित