चमोली , दिसंबर 31 -- टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (टीएचडीसी) ने मंगलवार रात को निर्माणाधीन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना में हुए सुरंग हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। इस हादसे में 81 कामगार घायल हो गए थे। टीएचडीसी के मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) ए.एन. त्रिपाठी के अनुसार घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एक जांच कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में 81 अधिकारी, कर्मचारी और मजदूर घायल हुए हैं। घायलों में से ज़्यादातर को तुरंत मेडिकल मदद दी गई, जबकि कुछ को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामूली रूप से घायल 74 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

सात घायलों को गोपेश्वर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन के कंधे में जबकि एक के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। एक व्यक्ति के होंठ और मुंह में चोट है जबकि दो अन्य ने शरीर में सामान्य दर्द की शिकायत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित