चमोली , अक्टूबर 04 -- समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत उत्तराखंड के चमोली जिले में 22776 लोगों की ओर से विवाह, विवाह विच्छेद, लिव इन रिलेशन, उत्तराधिकारी सहित अन्य पंजीकरण हेतु आवेदन किया गया है।

इनमें से वर्तमान तक 21756 पंजीकरण कर लिए गए हैं। जबकि 53 आवेदन लंबित और 926 आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए हैं।

यूसीसी की शनिवार को गोपेश्वर में आयोजित समीक्षा बैठक में ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर जयवीर सिंह ने बताया कि जनपद में वर्तमान तक 19064 दंपतियों की ओर से विवाह पंजीकरण कराया गया है। जबकि विवाह विच्छेद के 22 पंजीकरण किए गए हैं।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में जिला अधिकारी कार्यालय में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के अंतर्गत पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में डा. तिवारी ने उपजिलाधिकारियों को अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समन्वय करते हुये यूसीसी में पंजीकरण हेतु अधिक से अधिक जागरूकता और लोगों को विवाह के पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। साथ ही इसकी प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा अधिकारी उन दम्पतियों को चिन्हित करें जिन्होंने अभी तक विवाह का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। उनसे शीघ्र पंजीकरण करा लेने की अपील करें ताकि निशुल्क हों रहें रजिस्ट्रेशन का लाभ आम आदमी उठा सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित