चमोली , अक्टूबर 02 -- उत्तराखंड के चमोली जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाई गई।

राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को सर्वोदय केन्द्र में गांधी जी द्वारा नित्य प्रति की जाने वाली प्रार्थना और तकली कात कर गांधी जयंती पर याद किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट और जिलाधिकारी डाक्टर संदीप तिवारी ने दोनों महापुरुषों को नमन किया।

राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और स्वदेशी की भावना से पूरे विश्व का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सादगी, ईमानदारी और देशभक्ति ही इन महान विभूतियों का सच्चा संदेश है और हमें इसे आत्मसात करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से सभी से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने गांधी जी के प्रिय भजन "वैष्णव जन तो तैने कहिए..." और "रघुपति राघव राजा राम..." प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को भक्ति और शांति से सराबोर कर दिया। भजनों की स्वर लहरियों ने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर गांधी जी के विचारों की याद दिलाई।

सांसद महेंद्र भट्ट ने कलेक्ट्रेट परिषद परिसर में फलदार वृक्ष का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण जीवनदायिनी परंपरा है, जिसे हमें संकल्पपूर्वक अपनाना चाहिए। इसके उपरांत सांसद महेंद्र भट्ट ने शहीद स्मारक पार्क में गोविंद वल्लभ पंत,गढ़ केसरी हेमवंती नंदन बहुगुणा और शहीदों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित