चमोली ( वार्ता) उत्तराखंड के चमोली जिले में सोमवार शाम को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 आंकी गयी।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी ने यह जानकारी देते हुए बताया चमोली और पीपल कोटी के बीच आज शाम छह बजकर 47 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये।
भूकंप का आकलन राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा किया गया है। प्रारम्भिक रिपोर्ट के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई है। भूकंप का केन्द्र चमोली में 30:50 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 79.34 पूर्वी देशांतर पर जमीनी सतह से पांच किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। रिपोर्ट में बताया गया है कहीं से भी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
जिलाधिकारी गौरव कुमार ने लोगाें से कहा है कि वे किसी अफवाह पर ध्यान नहीं दें। प्रशासन द्वारा जारी सूचनाओं का पालन करें। बताया भूकंप से किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित