चमोली , नवम्बर 10 -- उत्तराखंड के चमोली में सोमवार सुबह नारायणबगड़ ब्लॉक के गढ़कोट इलाके में एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा मींग गधेरा-हंसकोटी-खेनोली मोटर मार्ग पर गढ़कोट लेलाछिमा तोक के पास हुआ। जहां यात्रियों को ले जा रहे बोलेरो वाहन 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
सूचना मिलते ही नारायणबगड़ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस और जिला आपदा मोचन बल की टीम मौके पर पहुँची और रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला। सभी को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने का अनुमान जताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ितों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित