चमोली , दिसंबर 05 -- उत्तराखंड के चमोली जिले में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस को शुक्रवार को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार की जीरो टॉलरेंस नीति के अनुरूप थाना थराली पुलिस ने 963 ग्राम अवैध चरस बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई सीओ कर्णप्रयाग त्रिवेन्द्र सिंह राणा के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष थराली विनोद चौरसिया के नेतृत्व में देवाल तिराहा क्षेत्र में की गई, जहां पुलिस टीम वाहनों की सघन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक (बोलरो) वाहन को रोकने पर चालक पंकज सिंह (26), निवासी घेस, देवाल, घबराया हुआ दिखाई दिया। तलाशी लेने पर वाहन की डग्गी से टेप में लिपटा पैकेट मिला, जिसमें 963 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में पंकज सिंह ने बताया कि वह यह चरस कर्णप्रयाग में प्रीतम पंवार (32), निवासी ऋषिकेश, को सौंपने जा रहा था, जिसके लिए उसे 50 हजार रुपये दिए गए थे। तकनीकी व खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस ने प्रीतम पंवार को भी पकड़ लिया। सत्यापन में जब उसने सौदे की बात स्वीकार की, तो उसे भीं गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने कहा कि नए कानून में मादक पदार्थों के परिवहन, खरीद-फरोख्त और खेती पर कठोर दंड का प्रावधान है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित