चमोली , जनवरी 02 -- उत्तराखंड में पर्यटन और साहसिक ट्रैकिंग के लिए मशहूर चमोली जनपद के ट्रैकिंग रूट पर आने वाले ट्रैकर्स के लिए अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा।

शुक्रवार को चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर में सुरक्षित ट्रैकिंग गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ट्रेकर्स के रजिस्ट्रेशन एवं ट्रेक रूट प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी श्री गौरव कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें जनपद के अन्तर्गत स्थित सभी ट्रेक रूटों पर वर्तमान में अनुमति प्रदान किये जाने की स्थिति की समीक्षा की गयी तथा विभिन्न वन प्रभागों एवं संरक्षित क्षेत्रों में संचालित ट्रेक मार्गों पर ट्रेकर्स के सुरक्षित आवागमन की स्थिति पर चर्चा की गयी।

श्री गौरव ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी ट्रेक मार्गों की वहन क्षमता का वैज्ञानिक एवं व्यावहारिक आकलन कर निर्धारित क्षमता से अधिक ट्रेकर्स को अनुमति न दी जाये। उनका ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन किया जाये। साथ ही वन विभाग और पर्यटन विभाग के अधिकारियों द्वारा सम्बंधित पुलिस थाने और आपदा प्रबंधन विभाग को ट्रेकर्स की सूचना आवश्यक रूप से दी जाएम उन्होंने निर्देश दिए कि इसके लिए सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने ट्रेक मार्गों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित किये जाने के साथ सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखे जाने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को संबंधित टूर एजेंसी के साथ मीटिंग कर ट्रेकर्स को ट्रैक के समय आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये जाने, और ट्रेकर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सम्बंध में आवश्यक गाइडलाइन तैयार करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन व्यवस्थाओं से ट्रेकिंग गतिविधियों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं पर्यावरण के अनुकूल बनाया जा सकेगा, और जनपद में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित