चमोली (वार्ता) उत्तराखंड में चमोली के जिलाधिकारी श्री गौरव कुमार ने बुधवार को भारत-चीन सीमा क्षेत्र से लगे सीमांत नीति घाटी के गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना।
अपने भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने तपोवन से नीति घाटी तक मार्ग में पड़ने वाले वाइब्रेन्ट गांवों में विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद कर संपर्क, पेयजल आपूर्ति, राशन की उपलब्धता एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं की जमीनी स्तर पर जानकारी ली। इस दौरान तहसीलदार ज्योतिर्मठ महेन्द्र आर्य ने जिलाधिकारी को रैंणी गांव में वर्ष 2021 में आई आपदा के संबंध में जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने तमक गांव के ग्रामीणों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने तमक नाले के पास नदी द्वारा जमा हुए पानी के निस्तारण तथा गांव से परिवहन व्यवस्था के लिए बस सुविधा की मांग की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को तमक नाले के समीप जल निकासी के लिए आवश्यक कार्यवाही करने तथा परिवहन सुविधा के लिए प्रस्ताव तैयार किये जाने का आश्वासन दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित