धमतरी , अक्टूबर 23 -- ) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में चटोद गांव में गुरुवार को एक 25 वर्षीय युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतक की पहचान मनीश बया के रूप में हुई है जो दिवाली मनाने के लिए रायपुर से अपने गांव आया था।

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने सुबह पुल के नीचे युवक का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बिरेझर चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि युवक के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को पुल के नीचे फेंक दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित