जगदलपुर , अक्टूबर, 29 -- बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान 'मोंथा' के प्रभाव के चलते छत्तीसगढ के बस्तर अंचल से चलने वाली सभी यात्री ट्रेनें लगातार तीसरे दिन भी बाधित हैं। रेलवे प्रशासन ने पड़ोसी राज्यों ओड़िशा और आंध्र प्रदेश में भारी वर्षा की आशंका को देखते हुए इन ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया है या उनके परिचालन की दूरी सीमित कर दी है।

पूर्वी तट रेलवे जोन, भुवनेश्वर द्वारा क्षेत्र में कुल 43 यात्री ट्रेनों के परिचालन को स्थगित किया गया है, जिनमें बस्तर से चलने वाली सभी पांच प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।

रेलवे प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक, "यात्री सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है। मौसम की स्थिति के सामान्य होते ही परिचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा।"मंगलवार को जगदलपुर आने वाली हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस और राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को ओड़िशा के रायगढ़ा जंक्शन पर ही रोककर वापस भेज दिया गया। इसी तरह, विशाखापट्टनम-किरंदुल मार्ग की नाइट एक्सप्रेस और पैसेंजर गाड़ियाँ भी सोमवार से ही बंद हैं। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात 'मोंथा' के आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से टकराने की आशंका के मद्देनजर यह व्यवस्था जारी रखी गई है। इस निर्णय के कारण सैकड़ों यात्रियों की योजनाएं प्रभावित हुई हैं, जिन्हें रेलवे द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था या धनवापसी के लिए कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित