रांची , नवंबर 01 -- भारतीय रेलवे के झारखंड के चक्रधरपुर मंडल ने 22 हाथियों के झुंड के सुरक्षित मार्ग की सुविधा के लिए एक नवंबर को बिसरा और डी केबिन सेक्शन के बीच रेल परिचालन को अस्थायी रूप से रोक दिया।
क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा रेलवे ट्रैक के पास हाथियों के झुंड की आवाजाही की सूचना मिलने के तुरंत बाद यह निर्णय लिया गया। इसके परिणामस्वरूप, किसी भी संभावित दुर्घटना को रोकने के लिए रेल परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया।
इस दौरान, पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई डाउन और अप ट्रेनों को रोक दिया गया। रोकी गई डाउन ट्रेनों में शामिल हैं: 12261 (सीएसएमटी-हावड़ा एसी दुरंतो एक्सप्रेस), 12809 (मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा मेल), 08869 (एनएससी बोस इतवारी-जयनगर स्पेशल फेयर फेस्टिवल स्पेशल), 18114 (बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस), 18190 (एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस), 13352 (अलाप्पुझा-धनबाद एक्सप्रेस), 18029 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस), और 12129 (आजाद हिंद एक्सप्रेस)।
इसी तरह, रोकी गई अप ट्रेनों में 18113 (टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस), 12810 (हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल), 12102 (ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस), और 12130 (आजाद हिंद एक्सप्रेस) शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित