टिहरी गढ़वाल, अक्टूबर 22 -- उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देश पर बुधवार को चंबा पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए व्यापक अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाना, असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना तथा किरायेदारों, मजदूरों, होटल और ढाबों में ठहरने वाले बाहरी व्यक्तियों का रिकॉर्ड अद्यतन करना रहा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित