शिमला , अक्टूबर 06 -- हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित मौसम विभाग केंद्र ने सोमवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों के लिये भारी बारिश के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

विभाग ने उना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिलों के एक या दो स्थानों पर आंधी, बिजली और तेज हवाओं के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है।

इसी बीच, हिमाचल प्रदेश में मानसून के बाद भी मौसम अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। छब्बीस सितंबर को राज्य से मानसून की वापसी के बावजूद कई क्षेत्रों में अभी भी बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।

मौसम बदलने के कारण पूरे राज्य में शीतलहर चल रही हैं और लोग इसके प्रकोप से बचने के लिए भारी ऊनी वस्त्र पहनने को मजबूर हैं।

राज्य के कई हिस्सों में हालांकि फसल और घास कटाई का कार्य जारी है। बारिश एक बार फिर किसानों की फसल और घास कटाई के दौरान परेशानी खड़ी कर रहा है।

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गयी है, जबकि ऊपरी हिस्सों में कल बर्फबारी भी हुई है।

आठ अक्टूबर तक राज्य में मौसम का कड़ा रुख देखने को मिल सकता है। सोमवार को भी अधिकतर इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। इस अवधि के दौरान एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के लिये एक चेतावनी भी जारी की गयी है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस भारी बारिश का कहर लंबा नहीं चलेगा। नौ अक्टूबर से प्रदेश में साफ मौसम देखने को मिल सकता है।

मंगलवार और बुधवार से प्रदेश में खराब मौसम बना रहेगा, लेकिन आठ अक्टूबर से बारिश कम हो जायेगी। इसके बाद नौ अक्टूबर से पूरे प्रदेश में मौसम साफ हो जायेगा। मंगलवार से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश शुरू होने के आसार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित