कोटा, 06 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में कोटा में 132वें राष्ट्रीय मेला दशहरा में इस बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहलवान जोर आजमाइश करते नजर आयेंगे।

मेले के तहत इस बार चम्बल राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल का आयोजन 13 से 15 अक्टूबर तक किया जायेगा। राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने चम्बल राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल के पोस्टर का सोमवार को विमोचन किया।

श्री दत्ता ने बताया कि 13 अक्टूबर से तीन दिवसीय चंबल राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल का आयोजन दशहरा मैदान स्थित श्रीराम रंगमंच पर होगा। उन्होंने बताया कि आयोजन के दौरान 35 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महिला और पुरुष पहलवान दांव पेंच लगाते नजर आयेंगे। हाड़ौती स्तरीय कुश्ती 13 अक्टूबर को खेली जायेंगी, जबकि राजस्थान स्तरीय कुश्ती 14 अक्टूबर से प्रारंभ होगी।

मेला एवं अन्य उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि चंबल राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल में विभिन्न वर्गों में पुरस्कार दिये जायेंगे। इसके तहत राजस्थान केसरी (70 किलो से अधिक भार वर्ग) फ्रीस्टाइल और ग्रीको स्टाइल में प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रुपये और तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार 21 हजार रुपये रखा गया है।

उन्होंने बताया कि महिला वर्ग में हाड़ी रानी राजस्थान केसरी (60 किलो से अधिक भार वर्ग) कुश्ती में प्रथम पुरस्कार 75 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 41 हजार रुपये और तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार 15 हजार रुपये का रखा गया है।

राजस्थान कुमार केसरी के लिये (60-70 किलो वर्ग) में प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रुपये और तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार 15 हजार रुपये रखा गया है। हाडी रानी चम्बल राजस्थान कुमारी महिला (50- 60 किलो भार वर्ग) में प्रथम पुरस्कार 31 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये और तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार 11 हजार रुपये रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित