मुरैना , नवंबर 18 -- मुरैना जिले के चिन्नोनी थाना क्षेत्र स्थित चंबल नदी के होरावराह घाट पर अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की। अधिकारियों ने जेसीबी मशीन की मदद से घाट तक जाने वाले रास्ते पर गड्ढे खोदकर मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया, ताकि ट्रैक्टर-ट्रॉलियां नदी तक न पहुंच सकें।

जानकारी के अनुसार, पुलिस और वन विभाग को लगातार सूचनाएं मिल रही थीं कि होरावराह घाट से रेत माफिया बड़ी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए कल संयुक्त टीम ने घाट मार्ग पर गड्ढे खोदकर रास्ता बंद कर दिया।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इससे पहले भी इसी मार्ग को अवरुद्ध करने के लिए गड्ढे खोदे गए थे, लेकिन रेत माफिया के लोगों ने उन गड्ढों को मिट्टी डालकर फिर से रास्ता तैयार कर लिया था और रेत का अवैध उत्खनन जारी रखा था। वन विभाग सूत्रों के अनुसार, हाल ही में फिर से बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन की सूचनाएं मिलने पर रात में कार्रवाई कर रास्ते को दोबारा अवरुद्ध करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित