नैनीताल , नवंबर 04 -- उत्तराखंड के चंपावत में एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लोहाघाट में रौसाल डुमराबोरा गांव के पास एक वैगनआर संख्या यूके 03 टीए 3479 अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गयी।
कार में 03 लोग सवार थे। इनमें में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में भर्ती कराया गया है।
जिला नियंत्रण कक्ष से सूचना मिलने पर लोहाघाट पुलिस और राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य चलाया गया। दो की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
मृतकों में मुकेश कुमार निवासी ग्राम-डुंगराबोरा तहसील लोहाघाट जिला चम्पावत एवं श्रीमती मनीष निवासी ग्राम कगलेड़ी तहसील लोहाघाट जिला चम्पावत शामिल हैं जबकि विक्रम राम निवासी ग्राम ढुंगराबोरा शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित