चम्पावत , अक्टूबर 08 -- मुख्यमंत्री की विधानसभा चंपावत में राज्य मिलेट मिशन योजना के तहत कृषकों से खरीफ फ़सल की बुधवार से व्यापक स्तर पर खरीददारी शुरू कर दी गयी।

जिलाधिकारी मनीष कुमार के अनुसार कृषकों की उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खरीफ सत्र 2025-26 के लिए खरीद की जा रही है। इस योजना के तहत उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड (यूसीएफ) द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से मंडुवा (रागी), झंगोरा, चौलाई और सोयाबीन जैसी पौष्टिक फसलों की खरीद की जा रही है।

जिले में किसानों की सुविधा हेतु कुल 22 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। ये केन्द्र आज से शुरू हो गये हैं। ये केंद्र हैं चम्पावत, हरतोला, मंच, सीमियां, सिप्टी, कोट अमोड़ी, धूरा, चानमारी, धरमघर, दिगालीचौड़, खतेड़ा, ड्मडई, बाराकोट, बापरू, इन्द्रप्री, वल्सों, बांजगांव, गोशनी, रौलमेल, देवीधूरा, दूबड़ एवं चौड़ामेहता। उन्होंने बताया कि खरीददारी का समय प्रतिदिन पूर्वाह्न 10 बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष किसानों को विगत वर्ष की अपेक्षा अधिक मूल्य प्राप्त होगा। निर्धारित दरों के अनुसाररागी (मंडुवा) 48.86 रुपये प्रति किलोग्राम, झंगोरा 25, चौलाई 50 जबकि सोयाबीन 40 रुपए प्रति किलोग्राम है।

उन्होंने कहा कि राज्य मिलेट मिशन योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को बिचौलियों के शोषण से मुक्त कराना है, ताकि उन्हें अपनी उपज का पूर्ण मूल्य सीधे प्राप्त हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित