चंपावत , अक्टूबर 18 -- देवभूमि के ड्रग फ्री अभियान के तहत विशेष अभियान समूह (एसओजी) और चंपावत पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लगभग दो किलोग्राम चरस बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने शनिवार को खुलासा करते हुये यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान समूह (एसओजी) प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से मरोड़ाखान, मल्ला बापरू, लोहाघाट-पिथौरागढ़ मार्ग पर तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित